एसिडिटी
इलाज- अकीक पिष्टी १० ग्राम, जहर मोहरा पिष्टी १० ग्राम, गिलोय सत्व १० ग्राम, हरी इलायची के बीजो का चूर्ण १० ग्राम, प्रवाल पिष्टी १० ग्राम, ग्लूकोज पॉवडर ५० ग्राम, सबको मिलकर एक जान कर ले । इस मिश्रण की बराबर ४० पुड़िया बना ले। एक-एक पुड़िया सुबह-शाम शहद, पानी या दूध से सेवन करे। इस नुस्खे के प्रयोग से अम्लपित्त, जलन, चक्कर, भ्रम, वमन, मितली आदि समस्याएं शर्तिया दूर हो जाती है।