Terms and Condition

कृपया नए ग्राहक (कस्टोमेर) ध्यान देवे हार्ड कॉपी बुकिंग होने के बाद 15 दिन में आपको हमारे कार्यालय से भेजी जाती है | जबकि सॉफ्ट कॉपी का मतलब है कि आपको मूल्य चुकाने के बाद 3-4 दिन में एक लिंक आपके ईमेल एड्रेस पर भेजी जाएगी जिसके द्वारा आप मोबाइल लेपटाप या कम्प्यूटर पर चाहा गया अंक पी डी एफ (PDF) में डाउनलोड कर सकेंगे |

दोनों में से जो भी कॉपी आपको चाहिए उसके लिए स्पष्ट निर्देश दे | सॉफ्टकॉपी जनवरी 2005 से आज तक के अंकों की ही मिलेगी जबकि हार्ड कॉपी के लिए हार्ड कॉपी शीर्षक के अन्तर्गत दी गयी डिटेल (विवरण) के अनुसार प्रतिया बुक कर सकते है |

अत्यधिक आर्डर की वजह से कोई अंक समाप्त होने की दशा में हम प्रति भेजने के लिए कानूनन बाध्य नहीं है | उसके बदले में हम कोई अन्य अंक या आपकी राशि आपको लौटा दी जाएगी |