अनियमित और अनुचित ढंग से खान पान करने वाले प्रायः उदर रोग और पाचन संस्थान से सम्बन्धित व्याधियों से ग्रस्त बने रहते हैं। ऐसी स्थिति में द्राक्षासव का सेवन बहुत हितकारी सिद्ध होता है। द्राक्षासव का निर्माण प्रायः सभी बड़े आयुर्वेदिक औषधि निर्मातागण करते हैं इसलिए यह औषधि प्रायः आयुर्वेदिक औषधि बेचने वाले छोटे बड़े स्टोर्स पर उपलब्ध रहती है।
मूल्य : 20