यूं तो बाज़ार में तरह-तरह के खुश्बूदार कैश तैल (Hair Oil) मिलते हैं जिनकी तारीफ़ में तैल-निर्माता बड़ी लम्बी चौड़ी बातें करते हैं और ग्राहकों को नाना प्रकार से आकर्षित करने के उपाय करते हैं, विज्ञापन और प्रचार करते हैं पर शुद्ध नारियल तैल को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के कैश-तैल के प्रति विश्वासपूर्वक यह नहीं कहा जा सकता कि अमुक तैल शुद्ध तत्वों से ही बनाया गया है,
मूल्य : 20