हाथों को स्वच्छ और सुन्दर रखना उतना ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है जितना मुख और मुखड़े को क्योंकि हाथों से हम सभी काम करते हैं अतः इन्हें स्वच्छ होना ही चाहिए। भोजन करते हैं या कुछ भी खाते पीते हैं तो हाथों का ही प्रयोग करते हैं। अतः इन्हें स्वच्छ होना ही चाहिए। चेहरे के बाद, सबसे ज्यादा हाथ ही सबकी और अपनी खुद की नज़रों में बार-बार आते रहते हैं अतः हाथों एवं अंगुलियों को सिर्फ़ स्वच्छ ही नहीं, सुन्दर भी रहना चाहिए। आमतौर पर स्त्रियां चेहरे के रख रखाव और बनाव श्रंगार पर जितना ध्यान देती हैं
मूल्य : 20