महंगे कृत्रिम सौन्दर्य प्रसाधनों की अपेक्षा प्राकृतिक ढंग से सौन्दर्य का रखरखाव एवं रक्षण करना सस्ता भी पड़ता है और निरापद भी रहता है। यहां कुछ ऐसे ही लाभप्रद और गुणकारी घरेलू प्रयोग प्रस्तुत किये जा रहे हैं। थोड़ी सी चिरोंजी कच्चे दूध में भिगो कर महीन पीस लें । इसे शाम को चेहरे पर लेप करें। जब सूख जाए तब मसल कर छुड़ा लें और चेहरा धो डालें। खीरा ककड़ी और नीबू का रस समान भाग मिला कर स्नान से पहले चेहरे पर लगा लें और मलें। इसके बाद स्नान करें।
मूल्य : 20