सभी पति-पत्नी यह चाहते हैं कि उनकी सन्तान सुन्दर, स्वस्थ और गौर वर्ण की हो । यद्यपि सुन्दरता के लिए सिर्फ गौर वर्ण का होना ही काफ़ी नहीं होता बल्कि सुन्दर नाक-नक्श और सुडौल शरीर का होना भी ज़रूरी होता है तथापि गौर वर्ण आकर्षक तो लगता ही है। कई युवक युवती गौर वर्ण के न होकर सांवले रंग के होते हुए भी, अच्छे नाक-नक्श वाले होने की वजह से, बहुत सुन्दर और आकर्षक दिखाई देते हैं।
मूल्य : 20