खांसी को मामूली नहीं समझना चाहिए। एक कहावत है- रोग का घर खांसी, लड़ाई का घर हांसी । यदि इलाज करते हुए भी, दो सप्ताह में खांसी ठीक न हो, तो फिर ज़रा भी देर न करके चिकित्सक से इलाज कराना चाहिए। खांसी कई कारणों से चलती है। यहां साधारण कफजन्य खांसी का घरेलू इलाज प्रस्तुत किया जा रहा है।
मूल्य : 20