आपने भृंगराज़ का नाम तो सुना ही होगा। जी हां, वही जिसके नाम से हेयर आइल बाज़ार में बिक रहे हैं। भृंगराज़ संस्कृत भाषा का नाम है। हिन्दी में इसे भांगरा, भंगरा, भंगेरिया, घमिरा। मराठी में माका। गुजराती में भांगरो। बंगाली में भीमराज, केसरी । तेलगू में गलगरा। कन्नड़ में गरुगमरु। तामिल में केकेशी । उर्दू में भांगरा। फारसी में जमर्दर। इंगलिश में ट्रेलिंग इकलिटा (Trailing Eclipta) और लैटिन में इकलिटा एलबा (Eclipta Alba) कहते हैं।
मूल्य : 20