नीम का शुद्ध तैल बालों की जड़ों में अंगुलियों से लगा कर हलके-हलके मालिश करें और नीम के तैल की ही २-२ बूंद नाक में दोनों तरफ़ टपका कर ज़ोर से सांस खींचें। इस उपाय से बालों का पकना और झड़ना बन्द होने लगता है। भोजन में सिर्फ दूध चावल का ही प्रयोग करते हुए यह उपाय करें।
परवल के पत्तों का रस निकाल कर बालों की जड़ों में लगाने से बालों का झड़ना बन्द होता है जिससे बाल घने होने लगते हैं। इस प्रयोग से बालों की लम्बाई भी बढ़ती है।
मूल्य : 20