बहुत कम महिलाएं ऐसी होती हैं जो किसी न किसी प्रकार के प्रदर रोग से ग्रस्त न हुई हों। जैसे अधिकांश पुरुष किसी न किसी प्रकार के प्रमेह रोग से, जो २० प्रकार का होता है, ग्रस्त बने रहते हैं वैसे ही स्त्रियां प्रायः प्रदर रोग से ग्रस्त हो जाया करती है। प्रदर होने के कई कारण होते हैं जिनमें योनि-मार्ग में संक्रमण (इन्फेक्शन) होना, कई घाव होना जिससे स्राव (डिस्चार्ज) होता हो, शारीरिक दुर्बलता, अधिक भोगविलास, अधिक मानसिक तनाव व चिन्ता, भोजन की अनियमितता, मांस-मद्य का सेवन, अजीर्ण रहना, अति शोक-दुःख करना
मूल्य : 20