यदि प्रतिदिन गुलाब के ताजे फूल मिल सकें तो यह नुस्खा बहुत सरल भी है और सस्ता भी। ताज़े ५ फूल और आधा चम्मच पिसी मिश्री सुबह और ऐसे ही शाम को खा कर एक गिलास मीठा दूध, २-३ सप्ताह तक, पीने से स्त्रियों का प्रदर रोग, पेशाब की जलन, पित्त प्रकोप, खूनी बवासीर तथा क़ब्ज़ आदि व्याधियां दूर होती हैं।
मूल्य : 20