जोधपुर १६ जनवरी (वार्ता)। क्या आपको मालूम है कि जिन सौन्दर्य प्रसाधनों के ज़रिए आप ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं उनमें किसी न किसी पशु पक्षी का खून शामिल है। लिपस्टिक लगे जिन ओठों से मुस्करा कर आप दूसरों का दिल जीत लेना चाहती हैं वह लिपस्टिक की लाली न होकर किसी न किसी मासूम जानवर का रक्त है जो आपके ओठों पर मुस्कराता है।
मूल्य : 20