हमने एक विशेष बात यह नोट की है कि नई उम्र के बच्चे अज्ञानवश कई प्रकार की निराधार एवं भ्रमपूर्ण धारणाओं और आशंकाओं में फंसे रहते हैं। वे इस विषय में बड़ी आयु वालों से बातचीत, पूछताछ या शंका समाधान तो करने से रहे लिहाज़ा हम-उम्र साथियों से ही सलाह लेते हैं या फिर बाज़ार में उपलब्ध पुस्तकों और पत्रिकाओं में अपनी शंकाओं का समाधान खोजते हैं।
मूल्य : 20