शरीर की ठीक से साफ़ सफाई न रखने और कहीं से ‘इन्फेक्शन' लग जाने पर त्वचा पर खुजली, फोड़े, फुसियां, दाद, एक्ज़ीमा आदि त्वचा रोग हो जाते हैं। प्रतिदिन जल्दी सुबह स्नान करना और धुले हुए वस्त्र पहनना त्वचा रोगों से बचाता है। नीम की साफ़ की हुई पत्तियों को पानी में उबाल कर इस पानी से स्नान करने या नीम सोप प्रयोग कर स्नान करने से खुजली में आराम होता है।
मूल्य : 20