पोषकतत्व युक्त आहार का अभाव, पाचनशक्ति की कमज़ोरी और अनियमित ढंग से खान-पान करने के परिणाम स्वरूप शरीर में रक्त की कमी हो जाती है जिससे शरीर की त्वचा कान्तिहीन और पीली हो जाती है । इस स्थिति को पाण्डुरोग यानी एनीमिया होना कहते हैं। एनीमिया रोग को ठीक करने वाले एक उत्तम आयुर्वेदिक योग ‘ताप्यादि लौह’ का परिचय प्रस्तुत किया जा रहा है।
मूल्य : 20