दांतों को स्वच्छ, सुन्दर और मज़बूत बना रहना न सिर्फ चेहरे की सुन्दरता के लिए ही अनिवार्य है बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी बहुत ज़रूरी होता है। हम जो कुछ भी आहार लेते हैं उसे दांतों से ही चबाते हैं और आहार का प्रवेश द्वार मुख ही है। अतः दांत व मसूढ़ों को स्वच्छ तथा मज़बूत रहना ही चाहिए ताकि जो कुछ खाया जाए उसे भली भांति चबाया जा सके।
मूल्य : 20