मूत्र रोग

20

चिकित्सा- अधिक मात्रा में बार - बार पेशाब आने की शिकायत होने पर बहुमूत्रान्तक रस १ गोली और चंद्रप्रभावटी विशेष नं. १ की दो गोली सुबह और शाम को पानी के साथ लेना चाहिए। जिन्हे इच्छा के विपरीत पेशाब छूट जाने की शिकायत हो उन्हें इन गोलियों के साथ दो गोली नवजीवन रस की भी सुबह शाम लेनी चाहिए। जो बच्चे सोते समय बिस्तर में पेशाब कर देते हो उन्हें नवजीवन रस की १-१ गोली सुबह शाम पानी के साथ दें और काले तिल व गुड़ का एक लड्डू निम्बू के आकर बराबर रोजाना सुबह शाम खाने को दें और खूब चबा चबा कर खाने को कहे। ऐसे बच्चो को पानी या दूध सोने से ढाई तीन घंटे पहले ही पीला देना चाहिए और सोने से पहले पेशाब करा देना चाहिए।

निरोगधाम पत्रिका सदस्यता

एक साल की सदस्यता

दो साल की सदस्यता

पांच साल की सदस्यता

चिकित्सा- अधिक मात्रा में बार - बार पेशाब आने की शिकायत होने पर बहुमूत्रान्तक रस १ गोली और चंद्रप्रभावटी विशेष नं. १ की दो गोली सुबह और शाम को पानी के साथ लेना चाहिए। जिन्हे इच्छा के विपरीत पेशाब छूट जाने की शिकायत हो उन्हें इन गोलियों के साथ दो गोली नवजीवन रस की भी सुबह शाम लेनी चाहिए। जो बच्चे सोते समय बिस्तर में पेशाब कर देते हो उन्हें नवजीवन रस की १-१ गोली सुबह शाम पानी के साथ दें और काले तिल व गुड़ का एक लड्डू निम्बू के आकर बराबर रोजाना सुबह शाम खाने को दें और खूब चबा चबा कर खाने को कहे। ऐसे बच्चो को पानी या दूध सोने से ढाई तीन घंटे पहले ही पीला देना चाहिए और सोने से पहले पेशाब करा देना चाहिए।


चंद्रप्रभावटी